काफी दिन से आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की चर्चा हो रही है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म की सक्सेस के लिये आमिर जोर-शोर से इसका प्रमोशन भी कर रहे हैं. वहीं आमिर की मेहनत सफल होती भी दिख रही है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने लगे हैं, जो बता रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है.
11 अगस्त यानी रक्षाबंधन को दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. पहली आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’. दूसरी अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए अभी तक करीब 8 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
आमिर खान की फिल्म में कहानी का एक कनेक्शन पंजाब से भी है. पर एडवांस बुकिंग के मामले में पंजाब से ज्यादा दिलचस्पी दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने दिखाई है. वहीं एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पीछे चल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ के लिए अब तक लगभग 3 करोड़ रुपये की ही एडवांस बुकिंग हो पाई है.
काफी वक्त बाद दो बड़ी फिल्म किसी बड़े मौके पर एक साथ रिलीज हो रही हैं. आमिर और अक्षय में से किसी ने भी फिल्म रिलीज की डेट को आगे या पीछे करने का फैसला नहीं लिया. इससे यही साबित होता है कि बॉलीवुड के दोनों दिग्गज अभिनेता अपनी फिल्मों को लेकर काफी आत्मविश्वासी हैं. अभी तो बस एडवांस बुकिंग का सिलसिला शुरू हुआ है. इसलिये आमिर या अक्षय में से कौन सा स्टार किस पर भारी पड़ने वाला है. ये जानने के लिये 11 अगस्त को दोनों फिल्मों की रिलीज तक थोड़ा धैर्य रखना होगा.