दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो कपिल शर्मा शो टीवी के हिट शो में से एक है। कपिल ने जो कुछ भी अपने जीवन में हासिल किया है वो कोई कम चीज नही है। कुछ टाइम तक उनके शोज डांवाडोल जरुर रहे लेकिन वक्त के साथ में सब कुछ ठीक हो गया और आज की तारिख में अगर हम लोग बात करते है तो कपिल शर्मा के पास में बहुत ही ज्यादा बड़ी संभावनाएं है क्योंकि उनका शो हिट है। पर फिर भी ये बंद हो रहा है।
खबरों की माने तो कपिल शर्मा का ये शो जल्द ही बंद होने जा रहा है और इस पर कई सारे लोग है जो बहुत ही ज्यादा नाराज भी हुए है। सवाल भी ये है कि जब शो हिट है और टीआरपी भी अच्छी आ रही है तो फिर कपिल इसे बंद करना चाहते है। इस पर भी जवाब आ गया है और ये एक तरह से आप खुशखबरी के तौर पर भी देख सकते है क्योंकि एक नयी शुरुआत होने जा रही है।
खबर के अनुसार कपिल शर्मा शो के इस सीजन को ऑफ एयर किया जा रहा है लेकिन कपिल टीवी पर आना बंद नही कर रहे है। जल्द ही एक नए सीजन की और नए अंदाज की घोषणा की जायेगी। अभी शो का जो फॉर्मेट है वो सालो से चल रहा है और लम्बे समय तक एक ही एक चीज देखने से लोग भी बोर हो जाते है जिसके चलते हुए एक नए अंदाज में एक नया शो आएगा और कपिल ही उसे होस्ट भी करेंगे तो ये देखने वाली बात होगी कि अब कपिल क्या नया कमाल करने वाले है। ऐसे में दर्शको को पूरी तरह से उम्मीद है कि आने वाले समय में कपिल जो कुछ भी लेकर के आने वाले है वो अच्छा ही होने वाला है।