शबाना आजमी
शबाना आजमी ने भारत के जबरदस्त स्क्रिप्ट राइटर और गीतकार जावेद अख़्तर से शादी की। शबाना भी जावेद की दूसरी पत्नी हैं। बता दें कि शबाना जावेद के तेज दिमाग से काफी इम्प्रेस थी, शायद यहीं वजह है कि उन्होंने शादीशुदा जावेद को अपने जीवन के रुप में चुना।