टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। सुपर-12 टीमें तय हो चुकी हैं। अब 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में महामुकाबला होने वाला है। जब भी ये दोनों टीमें सामने आती हैं तो राइवलरी, नोक-झोंक, टेंशन और प्रेशर जैसे शब्द ज्यादा सुनाई देने लगते हैं। इनसे अलग हम लाए हैं, सीमा पार के खिलाड़ियों की कुछ भारतीय प्रेम कहानियां, जो सुर्खियों में रहीं।
भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कप्तान शोएब मलिक की लव स्टोरी उन कहानियों में से है, जिसने दोनों देशों में हलचल मचा दी थी। दोनों के रिश्ते की बात सामने आने पर सानिया की देशभक्ति पर भी सवाल उठने लगे थे। शोएब-सानिया ने ऐसे मुश्किल समय से उबरकर न सिर्फ शादी की, बल्कि अब तक अपने रिश्ते को कायम भी रखा है।
दोनों की पहली मुलाकात साल 2004-2005 में भारत में हुई थी। हालांकि, इस मुलाकात में दोनों की ज्यादा बातचीत नहीं हुई। इसके कुछ साल बाद दोनों 2009-2010 में एक-दूसरे से ऑस्ट्रेलिया के शहर होबार्ट में मिले। सानिया टेनिस खेलने पहुंची थीं और शोएब अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेलने। इस समय पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया टूर पर थी। यहां जान-पहचान दोस्ती में बदली और फिर मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। करीब 5 महीने एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 12 अप्रैल 2010 को दोनों ने शादी की। शादी की सभी रस्में सानिया के गृहनगर हैदराबाद में हुईं। इसके बाद लाहौर में रिसेप्शन रखा गया। सानिया ने अपनी आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ में लिखा है कि शोएब उनकी लाइफ में उस समय आए थे जब वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में परेशानियों से जूझ रही थीं।
हरियाणा में रहने वाली शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करने के बाद एयरहोस्टेस के तौर पर जेट एयरवेज ज्वॉइन किया था। कुछ समय बाद उन्होंने फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर एमिरेट्स एयरलाइन्स में काम करना शुरू कर दिया। दुबई में रहते हुए एक डिनर के दौरान शामिया की मुलाकात पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली से हुई। इस मुलाकात के बाद हसन को शामिया अच्छी लगीं। दोनों ने करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद दोनों ने साल 2019 में शादी करने का फैसला किया। यूं तो शामिया के पति हसन अली भी क्रिकेटर हैं, लेकिन एक इंस्टाग्राम लाइव में शामिया ने ये खुलासा किया कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। हसन अली इस समय पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं।
80 के दशक में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की दोस्ती के चर्चे हर तरफ थे। लोगों को लगता था कि जल्द ही दोनों शादी करेंगे। 1981 में शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी की। लेकिन पूनम सिन्हा से। शादी के बाद भी शत्रुघ्न की दोस्ती रीना से जारी रही। जल्द ही रीना को महसूस हुआ कि उन्हें इस रिश्ते से बाहर निकलना चाहिए। इस बुरे दौर में मोहसिन रीना की जिंदगी में आए। शत्रुघ्न से ब्रेकअप करने के कुछ समय बाद ही रीना ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की।
दोनों इस समय अपने करियर के पीक पर थे। लाहौर में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली। मोहसिन और रीना की एक बेटी भी है जिसका नाम जन्नत है। शादी के कुछ साल बाद रीना और मोहसिन का तलाक हो गया। मोहसिन परिवार के साथ लंदन में सेटल होना चाहते थे, लेकिन रीना इस बात से खुश नहीं थीं। यही उनके तलाक का कारण माना जाता है। तलाक के बाद बेटी की कस्टडी रीना को मिली। उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बदल कर सनम रख दिया।
पूर्व पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम और सुष्मिता सेन 2008 में रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ के सेट पर मिले थे। दोनों इस शो में जज की भूमिका निभा रहे थे। इस समय वसीम शादीशुदा थे। सेट पर दोनों की नजदीकी के चर्चे होने लगे। कहा जाता है कि साल 2009 में वसीम की पत्नी हुमा की मौत के बाद दोनों करीब आए। दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा। दोनों को एक साथ घूमते-फिरते और कई फिल्म स्क्रीनिंग अटेंड करते देखा गया। इसके बाद दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। यहां तक कहा जाने लगा कि दोनों जल्द ही साथ रहने लगेंगे।