69th National Film Awards:- आलिया भट्ट या कंगना रनौत? जानिए कौन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस

0
124

69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन 24 अगस्त हो रहा है. प्रेस कॉन्फेंस के जरिए विनर्स के नामों का ऐलान किया जा रहा है. बेस्ट एक्टर की रेस में जोजू जॉर्ज, कंगना रनौत से लेकर आलिया भट्ट जैसे कलाकारों के नाम सामने आ रहे हैं. चलिए जान लेते हैं किसे किया जा रहा है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित.

बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा फिल्म)

बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)

बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)

बेस्‍ट सपोर्ट‍िंग एक्‍टर- पंकज त्र‍िपाठी (मिमी)

बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस- पल्‍लवी जोशी (द कश्‍मीर फाइल्‍स)

बेस्‍ट एडिटर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)

बेस्‍ट डायरेक्‍टर- बकुल मटियानी (स्‍माइल प्‍लीज)

बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्‍पा)

बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- RRR

बेस्‍ट कोरियोग्राफी- RRR

बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स- RRR

बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म- छेलो शो

बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म- 777 चार्ली

बेस्‍ट असमी फिल्‍म- अनुर

बेस्‍ट मिश‍िंग फिल्‍म- बूम्‍बा राइड

बेस्‍ट मराठी फिल्‍म- एकदा के जाला

बेस्‍ट मैथ‍िली फिल्‍म- समांतर

बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म- होम

बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)

बेस्‍ट सिनमेटोग्राफर- बिट्टू रावत (पत्तल टी)

बेस्‍ट फिल्‍म ऑन फैमिली वैल्‍यूज- चंद सांसें (हिंदी)

बेस्‍ट इन्‍वेस्‍ट‍िगेटिव फिल्‍म- लुकिंग फॉर चालान (अंग्रेजी)

बेस्‍ट एनवायरनमेंटल फिल्‍म- मुन्‍नम (मलयालम)

बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू- मिथु दी (अंग्रेजी), वन टू थ्री (मराठी, हिंदी)

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है. उनके साथ कृति सेनन को भी उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट अभिनेत्री की रेस के लिए आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियाणी’ और कंगना रणौत को ‘थलाइवी’ के लिए नॉमिनेट किया गया है.