दोस्तों टीवी जगत के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ शनिवार 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जान कुमार सानू से लेकर एजाज खान तक कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही राधे मां को लेकर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। ‘बिग बॉस’ कोई सितारा अपनी फीस के कारण चर्चा में रहता है। फिर चाहे वह श्रीसंत हों या सिद्धार्थ शुक्ला। आइए जानते हैं उन सिलेब्रिटीज के बारे में जिन्हें ‘बिग बॉस’ में सबसे तगड़ी फीस मिली है। आईये जानते है इन सितारों के बारे में!
राधे मां

राधे मां ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा ले रही हैं। रिपोर्ट्स बताते हैं कि वह इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं। दावा किया जा रहा है कि राधे मां को हर हफ्ते 75 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि यदि वह विनर बनती हैं तो विनिंग प्राइज अलग से होगा।
श्रीसंत

पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत ने ‘बिग बॉस 12’ में हिस्सा लिया था। वह शो के फर्स्ट रनरअप रहे थे। सभी हैरान थे कि श्रीसंत विनर कैसे नहीं बने। वैसे, बताया जाता है कि उन्हें ‘बिग बॉस’ में हर हफ्ते 50 लाख रुपये की फीस मिली थी।
तहसीन पूनावाला

बिग बॉस 13′ में तहसीन पूनावाला की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें हर हफ्ते 21 लाख रुपये की फीस मिली थी। तहसीन से पहले रश्मि देसाई सीजन-13 में सबसे अधिक फीस पाने वाली कंटेस्टेंट थीं।
पामेला एंडरसन

किसी दौर में हॉलिुवड की सेक्स सिंबल मानी जाने वाली पामेला एंडरसन ने ‘बिग बॉस 4’ में हिस्सा लिया था। उन्हें कथित तौर पर शो के लिए 2.5 करोड़ फीस दी गई थी। पामेला ने खूब टीआरपी भी बटोरी थी।
नवजोत सिंह सिद्धू

ओ गुरु, ठोको ताली, क्योंकि बिग बॉस में सबसे ज्यादा फीस लेने वालों की लिस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम है। रिपोट्स के मुताबिक, सिद्धू को हर हफ्ते 4 लाख रुपये की फीस मिली थी। ‘बिग बॉस 6’ में हिस्सा लेने वाले सिद्धू शो में 5 हफ्ते टिके थे।
खली

रेसलिंग में देश का नाम दुनिया में चमकाने वाले खली भी बिग बॉस का हिस्सा बन चुके हैं। खली ने हर हफ्ते के 50 लाख रुपये वसूले थे। ‘बिग बॉस 4’ में हिस्सा लेने वाले खली की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और वह फर्स्ट रनरअप बने थे।
करिश्मा तन्ना

हाल ही ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ जीतने वाली करिश्मा तन्ना ‘बिग बॉस 8’ में हिस्सा लिया था। उन्होंने कथित तौर पर हर हफ्ते 10 लाख रुपये की मोटी फीस वसूली थी।
करण मेहरा

टीवी के सौम्य और सहज ऐक्टर करण मेहरा ‘बिग बॉस 10’ में नजर आए थे। रिपोर्ट्स बताते हैं कि मेकर्स ने उन्हें 1 करोड़ रुपये की कुल फीस दी थी।
रश्मि देसाई

पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई ‘बिग बॉस 13’ की टॉप फाइनलिस्ट थीं। बताया जाता है कि रश्मि को शो के लिए 1.2 करोड़ रुपये बतौर फीस अदा किए गए थे।
सिद्धार्थ शुक्ला

‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी सबसे अधिक फीस पाने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हैं। बताया जाता है कि सिद्धार्थ को हर हफ्ते के 9 लाख रुपये फीस के तौर पर दिए गए थे। विनिंग प्राइज अमाउंट उन्होंने अलग से जीता था।
हिना खान

हिना खान ने ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था। टीवी की दुनिया की इस ‘अक्षरा’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। हालांकि, शो के उस सीजन की विनर शिल्पा शिंदे बनी थीं। लेकिन बताया जाता है कि हिना को हर हफ्ते सबसे ज्यादा फीस मिली थी। रिपोट्स के मुताबिक, हिना को 8-9 लाख रुपये हर हफ्ते दिए गए थे।
तनिशा मुखर्जी

‘सिंघम’ अजय देवगन की साली और काजोल की बहन तनिशा मुखर्जी ने ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया था। ऐक्ट्रेस तनिशा को बिग बॉस ने हर हफ्ते 7.5 लाख रुपये फीस दी थी।
श्वेता तिवारी

टीवी की सबसे पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेज में शुमार श्वेता तिवारी ‘बिग बॉस 4’ की विनर भी बनी थीं। जबकि इसके अलावा उन्हें कथित तौर पर हर हफ्ते 5 लाख रुपये की फीस भी मिली थी।
रिमी सेन

‘धूम’ और ‘क्योंकि…’ जैसी फिल्मों से नाम कमाने वाली रिमी सेन को कथित तौर पर ‘बिग बॉस 9’ में हिस्सा लेने के लिए 2 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी। हालांकि, वह शो में कोई रुतबा नहीं दिखा पाईं और न ही टीआरपी ला सकीं।

