दोस्तों कोरोना महामारी की चपेट में टीवी जगत के कई सितारे आ चुके है, अभी तक दर्जनों टीवी स्टार्स कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और ये सिलसिला थमता नज़र नहीं आ रहा है, हाल ही में खबर सामने आई है की ऐक्ट्रेस शिरीन मिर्जा और ऐक्टर अर्जुन बिजलानी भी इस महामारी का शिकार हो चुके है। ‘ये है मोहब्बतें’ में नजर आईं शिरीन मिर्जा पिछले कुछ दिनों से ‘बिग बॉस 14’ को लेकर चर्चा में थीं।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि शिरीन ‘बिग बॉस 14’ में नजर आ सकती हैं। लेकिन अभी तक उनकी घर में एंट्री नहीं हुई है। इसी बीच हाल ही उन्हें कोरोना हो गया और वह होम क्वॉरंटीन में हैं। खबरों के मुताबिक, शिरीन मिर्जा की हाल ही तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव आया। उनकी रिपोर्ट 27 सितंबर को आई थी। तभी से शिरीन क्वॉरंटीन में हैं और उनकी तबीयत ठीक हो रही है।
शिरीन मिर्जा फिलहाल अपने होमटाउन जयपुर में हैं। कोरोना के कारण लॉकडाउन के वक्त से ही वह घर पर ही थीं। उन्होंने बताया, ‘मैं जयपुर में अपनी फैमिली के साथ हूं और मुझे लगता है कि यह इस वक्त बहुत बड़ा आशीर्वाद है मेरे लिए। मैंने घर पर खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है, पर फिर भी सारी सावधानियां बरत रही हूं। इससे पहले भी पूरी एहतियात बरत रही थी, फिर भी कोरोना हो गया।’ वहीं ऐक्टर अर्जुन बिजलानी की वाइफ नेहा स्वामी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसके बाद दोनों ने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है।
अर्जुन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और लिखा, ‘मेरी वाइफ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने और मेरी फैमिली ने अगले 14 दिनों के लिए खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। आप सभी से रिक्वेस्ट है जो भी हमारे संपर्क में आए हों, वे प्लीज अपनी जांच करवा लें। हम अभी ठीक हैं और उम्मीद करते हैं कि ऐसे ही रहें। हमारे लिए प्रार्थना करना।’