बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का काफी एक्टिव रहती हैं और अपने साथ होने वाली बातों को शेयर करती रहती है. हालांकि अब उन्होंने काम पर वापसी कर ली है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए अपनी टीम की फोटो शेयर की.
अनुष्का की टीम कोरोना वायरस से सावधानी बरतते हुए पीपीई किट पहने नजर आई. एक्ट्रेस टीम संग शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर कर रही हैं. उन्होंने अपने बाल बनवाते हुए भी एक फोटो शेयर की है. इसके अलावा अनुष्का की वैनिटी वैन से निकलते हुए कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में अनुष्का ने व्हाइट मास्क लगाया हुआ है. ब्लू ड्रेस में वह बेबी बम्प फ्लॉन्ट कर रही हैं. खबर है कि अनुष्का अगले 7 दिनों तक लगातार शूट करने वाली हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. उनकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि प्रेग्नेंट एक्ट्रेस के लिए सभी सावधानियां बरती जाएं. फोटो शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा लिखती हैं, “ऐसा लग रहा है मानो सेट पर कोई ड्रेस कोड हो.” इसके साथ ही अनुष्का ने मजेदार इमोजी बनाया है. दूसरी फोटो में उन्होंने ‘हाय’ लिखा है.
बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसे उनके पिता ने क्लिक किया था. अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “जब आपके पिता परफेक्ट चाय टाइम फोटो को क्लिक करने की कोशिश करें, वह भी कैंडिड. और कहें कि फ्रेम में से उन्हें कट कर दें, लेकिन आप ऐसा नहीं करते हैं, क्योंकि पिता और बेटी का रिश्ता शानदार है.”
View this post on Instagram
अनुष्का की यह फोटो भी खूब वायरल हुई थी. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनुष्का को पिछली बार फिल्म जीरो में देखा गया था. उसके बाद से वह विज्ञापनों और फोटोशूट्स में ही नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने 2020 के सबसे बेहतरीन वेब शो में से एक पाताल लोक और नेटफ्लिक्स की फिल्म बुलबुल को प्रोड्यूस किया है.