दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीब 12 सालों के दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार अपने किरदारों की वजह से घर-घर में मशहूर हैं। उनमें से एक किरदार चंपक चाचा यानी बापू जी का है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा का किरदार अमित भट्ट करते हैं। उनके इस किरदार को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमित भट्ट को सीरियल में यह किरदार बिना कोई ऑडिशन दिए मिल गया था।
अमित भट्ट ने इस बात का खुलासा खुद एक मीडिया इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा का किरदार करने के लिए उन्होंने कोई ऑडिशन नहीं दिया था। अमित भट्ट के अनुसार, उन्होंने चंपक चाचा के किरदार के लिए कोई ऑडिशन या इंटरव्यू नहीं दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी को सीरियल के मुख्य अभिनेता दिलीप जोशी (जेठालाल) ने अमित भट्ट का नाम सुझाया था। इसके बाद असित मोदी ने अमित भट्ट से एक होटल में मुलाकात की। इस दौरान इन दोनों की बातचीत में ही तय हो गया कि चंपक चाचा का किरदार अमित भट्ट करेंगे।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित भट्ट का एक बुजुर्ग चाचा का किरदार है, लेकिन जीतने बुजुर्ग वह सीरियल में दिखते हैं उतने बुजुर्ग वह नहीं हैं। अमित भट्ट को जब चंपक चाचा का किरदार करने का मौका मिला था तो वह कुल 36 साल के थे। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को 12 साल हो चुके हैं, लेकिन अमित भट्ट के अभिनय के हर दिन नए रंग देखने को मिलते हैं।
अमित भट्ट उत्तराखंड के रहने वाले हैं। अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट है। अमित और कृति जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी अमित भट्ट के दोनों बच्चे दिखाई दे चुके हैं। वहीं अमित भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते रहते हैं।