अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन जल्द करेगी बॉलीवुड में डेब्यू , अक्षय कुमार के साथ गाने में आयी थीं नज़र!

0
573

दोस्तों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन जल्दी ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। नूपुर को बॉलीवुड में जैकी भगनानी लॉन्च कर रहे हैं। प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले नूपुर को लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहे हैं।  इस साल की शुरुआत में जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने अलाया एफ को लॉन्च किया और अब नूपुर सेनन को सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने की तैयारी में है।

बता दे की हालिया दिनों में नूपुर को पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिस में अक्सर देखा गया है।  प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, “नूपुर ने अपने म्यूजिक वीडियो में काफी अच्छा काम किया। जिसने न केवल दर्शकों को बल्कि जैकी भगनानी भी इम्प्रेस हुए। जैकी फिलहाल अपने प्रोडक्शन हाउस से नए और युवा टैलेंट को मौका देने की सोची है।  नूपुर इस फ़िल्म के लिए तैयारियों में जुटी है और अपने डेब्यू के लिए तैयार हो रही है।

बता दे की ‘फिलहाल’ प्रोजेक्ट का नाम अभी तय नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।नूपुर सोशल मीडिया पर अक्सर अपने पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती है। वो अपनी तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। नूपुर अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट सिंगल फिलहाल में नजर आ चुकी हैं। फिलहाल में डेब्यू के बाद ही नूपुर के बॉलीवुड में कदम रखने के कयास लगाए जाने लगे थे।