दोस्तों बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी मैरिड लाइफ से पूरी खुश है। दोनों ही दुबई से हाल ही में लौटे है और लौटते ही उन दोनों की ही जिन्दगी में एक और प्यार भरा पल आ गया जिसका इन्तजार कई लोगो को था। नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह के जन्मदिन की।
बता दे की नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत का जन्मदिन था और इसी का एक बहुत ही प्यारा सा विडियो भी वायरल हुआ है जिसमे वो केक काटते हुए नजर आ रहे है और उन्होंने नेहा को काफी प्यार से केक खिलाया भी है। इसके अलावा इन दोनों का ही एक प्यारा सा किस करते हुए फोटो भी सामने हुआ है जिसे देखकर के साफ़ तौर पर पता चल ही जाता है कि ये कपल एक दुसरे को कितना ज्यादा चाहता है और इनके बीच में अब कोई भी दूरी नही रही है।
View this post on Instagram
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत दोनों सॉन्ग ‘नेहू द व्याह’ के लिए साथ आए थे। दोनों तभी पहली बार मिले थे। रोहनप्रीत सिंह ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि नेहा ने जो गाना लिखा है वह रियल लाइफ में उन दोनों के लिए सच हो जाएगा।