प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पति रोहनप्रीत संग शेयर की फोटो

0
797

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. नेहा कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने अपनी इस खुशी का ऐलान किया है. नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर पति रोहनप्रीत सिंह के साथ एक बेहद क्यूट और रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फोटो में नेहा ब्लू डेनिम डंगरी में नजर आ रही हैं. नेहा ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘#KhyalRakhyaKar.’

हालांकि, नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी के ऐलान पर उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स कमेंट्स के जरिए नेहा की प्रेग्नेंसी पर हैरानी जता रहे हैं. जिसकी वजह है, दोनों का हाल ही में शादी करना. दरअसल, नेहा कक्कड़ ने करीब 2 महीने पहले ही रोहनप्रीत से शादी की है. ऐसे में उनके फैंस के लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए यह खबर थोड़ी हैरान करने वाली है.

मालूम हो कि नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की थी. नेहा ने रोहनप्रीत संग अपने प्यार से लेकर शादी तक का ऐलान भी सोशल मीडिया पर ही किया था. रोहनप्रीत से अपने प्यार का ऐलान करने के कुछ ही दिनों बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया था. इसके बाद अपने हनीमून के लिए दोनों दुबई गए थे और यहां से भी दोनों ने अपने फैंस के साथ अपनी ढेरों तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ की शादी से लेकर हनीमून तक के, सोशल मीडिया पर खूब चर्चे रहे थे और अब सिंगर की प्रेग्नेंसी भी सुर्खियां बटोर रही है.