Sania Mirza के पति Shoaib Malik का हुआ खतरनाक ए’क्सीडेंट, कार की उड़ गईं धज्जियां

0
532

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिककी कार का एक्सी’डेंट हो गया है. उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा ट’कराई. इस हा’दसे में उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षति’ग्रस्त हो गई. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस ए’क्सीडेंट में शोएब मलिक सुरक्षित हैं.

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक अपनी स्पोर्ट्स कार से पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेयर ड्राफ्ट कार्यक्रम से घर जा रहे थे. उस दौरान लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के पास काफी तेज रफ्तार में थी और अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया. वो कार को वह कंट्रोल में नहीं कर पाए और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.

शोएब मलिक की स्‍पोर्ट्स कार बुरी तरह टूट गई है लेकिन वो बाल बाल बच गए. हालांकि हा दसे के बाद से अब तक शोएब मलिक ने कोई बयान नहीं दिया है.