दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ गोवा में थीं और अपने इस वकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी। अब मलाइका वापस अपने फिटनेस की दुनिया में लौट चुकी हैं। हाल ही में बांद्रा में योग क्लास के बाहर नज़र आई। मलाइका अरोड़ा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
फेमस पपराजी के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर पर हेटर्स को फैन्स मुंहतोड़ जवाब देते दिख रहे हैं। एक फैन ने लिखा है- मुझे समझ नहीं आता कि लोग उनसे नफरत क्यों करते हैं, जबकि वह दूसरों के लिए प्रेरणा हैं। उनकी तरफ देखिए कितना शानदार दिखती हैं, उनका बच्चा है तो क्या हुआ? उनका लवर भी है, वह पूरी तरह से प्रेरणा हैं कि तलाक के बाद भी जिंदगी आगे बढ़ती है।
मलाइका की लाइफ में अरबाज से तलाक के बाद अर्जुन कपूर की एंट्री हुई है और इसे लेकर वह सोशल मीडिया पर काफी ओपन हैं। अक्सर वह उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर किया करती हैं और अपने इस प्यार भरे रिलेशनशिप का इजहार भी जमकर करती हैं। हाल ही में गोवा ट्रिप के दौरान भी उन्होंने अर्जुन के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि मलाइका इससे पहले दीपावली के आसपास धर्मशाला की ट्रिप पर थीं, जहां पहले से ही अर्जुन कपूर अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। यहां इस ट्रिप पर करीना कपूर भी अपनी फैमिली के साथ मौजूद थीं।