हरियाणवी सॉन्ग ‘गजबन पानी’ पर सपना चौधरी ने स्टेज पर किया जमकर डांस, वायरल हो रहा वीडियो!

0
365

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का हर डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देता हैं। हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस से तहलका मचा देती हैं। सपना की अदाएं और एक्सप्रेशंस के करोड़ों लोग दीवाने हैं। सपना चौधरी अकसर स्टेज शो करती हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। अब हाल ही में सपना चौधरी का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर ‘गजबन पानी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी हरे कलर के सूट में नजर आ रही हैं। साथ ही सपना ने सिर पर दुपट्टा पहना हुआ है। सपना चौधरी के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने फेसबुक एकाउंट पर साझा किया है। एक्ट्रेस के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी है। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दे की सपना चौधरी के करियर ग्राफ की बात करें तो उन्होंने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ शुरुआत की थी। धीरे-धीरे सपना चौधरी हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती ही गई। फिर सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए हैं। सपना चौधरी ने हाल ही में अपने नए गाने का पोस्टर भी जारी किया था। उनके इस गाने के नाम ‘लोरी’ है, जो 20 जनवरी को रिलीज होगा।