सुशांत के जन्मदिन पर कृति ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर, पोस्ट कर लिखा- ‘मैं इसी तरह तुम्हे हमेशा याद रखूंगी!

0
349

दोस्तों बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है। सुशांत के चले जाने के बाद उनके इस खास दिन पर उनके सभी करीबी दोस्त और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। सुशांत की को-स्टार और बहुत अच्छी दोस्त रहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी सुशांत को उनके जन्मदिन पर याद किया है और उनके लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी है। कृति सेनन का ये पोस्ट फैंस को भावुक कर दे रहा है।

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो हुडी पहने नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ कृति ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं इसी तरह तुम्हे हमेशा याद रखूंगी…एक बच्चे की तरह मुस्कुराते हुए। जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई सुश। हमेशा मुस्कुराते रहो और तुम्हे शांति मिले, चाहे तुम जहां हो’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

बता दें कि सुशांत और कृति सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं थे बल्कि एक दूसरे के काफी करीब थे। दोनो ने फिल्म ‘राब्ता’ में साथ काम किया था और इस फिल्म के दौरान ही दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। इनकी डेटिंग की खबरें भी काफी चर्चा में आईं थीं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृति ने बताया था कि, ‘सुशांत को छोटे बच्चे और चॉकलेट बहुत पसंद हैं। अगर उन्हें ये दो चीजें मिल जाएं तो वो बहुत खुश हो जाते हैं’। उनके ये पुराने वीडियो सुशांत के निधन के बाद से खूब वायरल हुए थे। सुशांत के अचानक चले जाने से कृति को काफी धक्का लगा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनके लिए बहुत प्यारी बातें लिखीं थी।

बता दें कि सुशांत ने बांद्रा में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनकी मौत ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। आज भी लोग उनकी मौत पर सवाल उठाते हैं और ये जानने की कोशिश में लगे हुए हैं कि सुशांत ने आत्महत्या ही की थी या फिर किसी और कारण से उनकी मौत हुई थी। सुशांत भले ही इस दुनिया से जा चुके हों, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे, ऐसे ही मुस्कराते हुए चेहरे के साथ।