दोस्तों टीवी के सोनी सब टीवी का पॉप्युलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ का हाल ही में प्रोमो रिलीज किया गया है। रिलीज किए गए प्रोमो में सभी घरवाले नई अनीता भाभी उर्फ नेहा पेंडसे का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। नेहा पेंडसे प्रोमो में बिल्कुल ही अलग अंदाज में नजर आ रही हैं जिसमें नेहा अपनी अदाओं से पूरे कानपुर को घायल करती दिखाई दीं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। नया प्रोमो चैनल द्वारा रिलीज किया गया और साथ ही नेहा पेंडसे ने भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आपको बता दें, टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी जी का किरदार पहले सौम्या टंडन निभाती हुई नज़र आती थीं, लेकिन उन्होंने कुछ कारणों के चलते शो को छोड़ दिया। वहीं अब नेहा पेंडसे अनीता भाभी जी का किरदार निभाती हुई जल्द आने वाली हैं। हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में नेहा कानपुर शहर में वापसी कर चुकी है और सभी घरवाले उनकी खूबसूरती के दीवाने हो रहे हैं।
View this post on Instagram
वहीं नेहा पेंडसे ने प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘क्योंकि भाबीजी अब घर पर हैं, शुक्रिया बिनायफर कोहली मुझे किरदार देने के लिए, मनोज जी मेरा सपोर्ट सिस्टम बनने के लिए। मैं अब पूरी तरह से तैयार हूं इस रोलर कोस्टर राइड में मजे करने के लिए।’ आपको बता दें, ये शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ 15 फरवरी को नए एपिसोड के साथ दिखाया जाएगा और सोमवार से रात 10.30 बजे शो को टेलिकास्ट किया जाएगा।