साउथ फिल्म जगत के सुपरस्टार सूर्या हुए कोरोना पोसेटिव, खुद अभिनेता ने ट्वीट कर दी जानकारी!

0
588

दोस्तों कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन का काम शुरू हो चूका है लेकिन अभी भी इसका डर खत्म नहीं हुआ है और इसके मरीज़ अभी भी मिल रहे है। बता दे की इस महामारी का शिकार कई फिल्म सितारे  भी हो चुके है। वही हाल ही में तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। अभिनेता ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

सूर्या ने लिखा कि ‘मैं कोरोना से संक्रमित हूं और इलाज करा रहा हूं। हम सभी यह महसूस करेंगे कि जिंदगी अभी सामान्य नहीं है। डर से हम बैठ नहीं सकते। साथ ही हमें सुरक्षा और ध्यान रखने की जरूरत है। मदद करने वाले सभी डॉक्टर्स को प्यार और धन्यवाद।‘

फिल्म निर्माता राजशेखर पांडियन ने सूर्या के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘प्रिय भाइयों और बहनों, अन्ना ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।‘ फिलहाल सूर्या के फैंस उनके जल्द ठीक होन की दुआ कर रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो सूर्या ने हाल ही में मणिरत्नम की फिल्म नवरस की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म को गौतम मेनन ने निर्देशित किया है।