एयरपोर्ट से बाहर व्‍हील चेयर पर न‍िकले कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने गुस्सा में आकर कह दिया उल्‍लू का पट्ठा!

0
391

दोस्तों टीवी जगत के पॉपुलर शो कॉमेडियन कपिल शर्मा का इन दिनों शो ऑफ ऐयर है और वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं लेकिन सोमवार को कपिल को मुंबई ऐयरपोर्ट पर व्‍हीलचेयर पर स्‍पॉट किया गया। कपिल की तब‍ियत ठीक नहीं है, हालांकि उन्‍हें क्‍या हुआ है इस बात का पता नहीं चल सका है।

कपिल को इस हाल में देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं कि आखिर उनके स्टार को हुआ क्या है। इस दौरान कपिल ने पैपराजी को देखकर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया। कपिल ने इस दौरान ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहना था और ब्लैक कलर का मास्क ही लगाया हुआ था। एक यूजर ने कप‍िल को सोनू सूद से सलाह लेने का सजेस्शन देते हुए लिखा- ‘क्या हुआ कप‍िल जी..पिछले 2 रव‍िवार से आप शो में नहीं द‍िख रहे हैं। पर‍िवार में प्रोफेशनल लाइफ में कोई परेशानी तो नहीं…सोनू सूद जी से सलाह ले सकते हैं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बने हैं। इसकी जानकारी कपिल ने खुद फैंस के साथ शेयर की थी। सोमवार सुबह उनकी वाइफ गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी। कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की बेटी अनायरा का पहला जन्मदिन 10 दिसंबर को था और ठीक दो दिनों बाद यानी 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी की दूसरी वेडिंग एनवर्सरी थी।