दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फैशन और स्टाइल को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है। करीना कपूर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए हेयरकट की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करीना कपूर अपने नए हेयरकट को फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं।
ता दे की तस्वीर के साथ करीना कपूर ने एक पोस्ट भी लिखा है जो वायरल हो रहा है। करीना ने लिखा, ‘ठीक है मैं तैयार हूं और ज्यादा बर्प के कपड़ों और डाइपर्स के लिए। ’ इस पोस्ट के साथ करीना ने अपने हेयर ड्रेसर को भी टैग किया है। वहीं अगर उनके हेयर ड्रेसर के इंस्टाग्राम पर देखें तो उन्होंने भी करीना का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करीना हेयरकट करवाती हुईं नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
करीना कपूर के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी कमेंट करते हुए उनके नए लुक की तारीफ कर रहे हैं। दोबारा मां बनने के बाद करीना कपूर खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर लौट आई हैं। देखा जाए तो करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद एक महीने से भी कम वक्त आराम किया है। वहीं इससे पहले करीना की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। जिनमें करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ घर के बाहर स्पॉट हुईं थीं।\
View this post on Instagram
इस दौरान करीना कपूर और सैफ अली खान कैज़ुअल और कम्फर्टेबल आउटफिट्स में नजर आए। करीना कपूर ने ब्लू कलर की काफ्तान ड्रेस कैरी की तो, वहीं सैफ अली खान व्हाइट टी- शर्ट और कार्गो शॉर्ट्स में नजर आए। करीना कपूर ने अपने बेटे के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक तस्वीर शेयर की थी जो खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर में करीना अपने दूसरे बेटे के साथ दिखाई दे रही थीं। तस्वीर में करीना के बेटे का चेहरा नहीं दिख रहा था। करीना कपूर ने 21 फरवरी 2021 को दूसरे बच्चे को जन्म दिया है।