दोस्तों बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा आलिया भट्ट बीते दिनों अपनी दोस्त रिया खुराना की शादी में गई थीं, जहां से सामने आई तस्वीरें इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट अपनी दोस्तों के साथ मस्ती करती और डांस परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। आलिया भट्ट अपनी फ्रेंड की शादी में ब्राइडमेड बनी बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। कैमरे की निगाहें उनपर ही टिकी रहीं।
इस दौरान अभिनेत्री आलिया ऑरेंज कलर के लहंगे में बिल्कुल दुल्हन जैसी ही दिख रही थीं। आलिया भट्ट की ढेरों तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह अपनी सहेलियों के साथ काफी मस्ती करती दिख रही हैं। इस शादी के मौके के कई वीडियोज़ भी सामने आए हैं, जिसमें ऐक्ट्रेस अपने फ्रेंड्स के साथ डांस परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।
आलिया भट्ट वेडिंग फंक्शन के दौरान ‘गेंदा फूल’ और ‘जलेबी बेबी’ जैसे गाने पर जमकर डांस करती दिखीं। अपनी फ्रेंड्स के साथ आलिया ने ढेर सारे पोज़ दिए और ये तस्वीरें ऐक्ट्रेस के फैन क्लब इंस्टाग्राम पर नजर आई हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
इन फिल्मों में एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनने वाली जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर RRR, संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल हैं। ‘RRR’ में वह सीता के रोल में नजर आ रही हैं, जिसकी पहली तस्वीर आज सामने आई है जो उनके फैंस को काफी पंसद आई है।