मालदीव में शैफाली पति पराग के साथ इंजॉय कर रही वेकेशन, जल्द ही ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’में आ सकती है नज़र!

0
457

दोस्तों टीवी जगत के विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकीं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला मालदीव में पति पराग त्‍यागी के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस शेफाली ने इंस्‍टाग्राम पर ब्‍लैक बिकिनी में अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसे देख उनके फैन्‍स काफी पंसद कर रहे है। वही खबरे है की अभिनेत्री शेफाली जल्‍द ही ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ में भी नजर आएंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली जरीवाला को ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ के लिए अप्रोच किया गया है। मेकर्स के साथ उनकी अभी बातचीत चल रही है और यदि सबकुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही शेफाली रोहित शेट्टी के शो में ऐक्‍शन और स्‍टंट करती हुई नजर आएंगी। फिलहाल तो वह अपने पति पराग त्‍यागी के साथ हॉलिडे मोड में चल रही हैं। इंस्‍टाग्राम पर वह फैन्‍स के साथ मालदीव वेकेशन की अपडेट्स भी शेयर कर रही हैं।

बिग बॉस 13′ के बाद से ही शेफाली छोटे पर्दे से गायब हैं। बीच में ऐसी चर्चाएं थीं कि वह ‘भाबीजी घर पर हैं’ में सौम्‍या टंडन को रिप्‍लेस करेंगी। लेकिन यह बात अफवाह ही निकली। सौम्‍या टंडन की जगह शो में नेहा पेंडसे को मौका मिला।शेफाली बीते दिनों मीका सिंह के साथ म्‍यूजिक वीडियो में नजर आई थीं। इसके अलावा वर्कफ्रंट पर वह कुछ वेब शोज और म्‍यूजिक एल्‍बम्‍स में बिजी हैं। बताया जाता है कि इस बार ‘खतरों के ख‍िलाड़ी 11’ में रुबीना दिलैक, उर्वशी ढोलकिया, एरिका फर्नांडिस, अभ‍िनव शुक्‍ला के साथ मोहित मलिक भी नजर आ सकते हैं।