सलमान खान ने लगवाया वैक्सीन का पहला टीका, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी!

0
374

दोस्तों कोरोना महामारी का असर देशभर में फिर से बढ़ता जा रहा है। वहीं, बॉलीवुड में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान ने इसकी वैक्सीन का पहला टिका लगा चुके है। सलमान खान ने बुधवार शाम को अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए अभिनेता ने एक ट्वीट साझा किया।

सलमान खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में टीका लगवाया है। अभिनेता ने ट्वीट किया, “आज मैंने वैक्सीन की पहली डोज ली।” सलमान हमेशा से लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ मास्क लगाने के लिए कहते रहते हैं।  वायरल हो रहे वीडियो में सलमान कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बीते दिनों सलमान खान ने वर्ल्ड सिंड्रोम डे पर स्पेशल किड्स के साथ बिताए दिन का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था। इस वीडियो में सलमान उमंग एनजीओ के बच्चों के संग खुशी के पल बिताते हुए नजर आ रहे थे।  वहीं इस वीडियो में हमें सोनाक्षी सिन्हा और सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी नजर आ रहे हैं। सलमान खान जल्द ही फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं।  यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म 13 मई को थिएटर पर रिलीज होगी।