दोस्तों बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर आशा भोसले को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है, उन्होंने अपनी आवाज़ से लोगो दीवाना बना लिया था लेकिन फ़िलहाल तो उनका एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह खूब डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरत में पड़ गया है कि 88 साल की उम्र में भी आशा भोसले ऐसा डांस कर लेती हैं।
बता दे की आशा जी इस वीडियो में इस बात को साबित भी करती दिखाई दे रही हैं। आशा जी का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह ऋतिक रोशन के मशहूर गाने एक पल का जीना पर उनका सिग्नेचर स्टेप करती नजर आ रही हैं। फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सिलेब्रिटीज से लेकर फैंस तक आशा भोसले को इस तरह डांस करते देख अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बहुत ही प्यारी लग रही हैं, मैम।’
View this post on Instagram
वहीं कई यूजर्स ने तो आशा जी की जिंदादिली और जोश की तारीफ की और उन्हें ‘रॉकस्टार’ भी बताया। वहीं कुछ यूजर्स का तो कहना है कि हमें यकीन ही नहीं हो रहा है कि आशा भोसले इस उम्र में भी ऐसा डांस कर रही हैं। बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना लग रहा है। यह एक कॉन्सर्ट का वीडियो है जहां मौजूद लोग भी आशा के इस अवतार को देख हैरान नजर आ रहे हैं।