शाहरुख खान ने आलिया भट्ट से मांगा काम, बोले- प्लीज मुझे साइन कर लो, मैं टाइम से शूट पर आऊंगा!

0
307

दोस्तों बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में उनके साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू कर रही हैं।शनिवार को आलिया ने फिल्म के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।

बता दे की एक्ट्रेस आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा था-‘डॉर्लिंग्स के शूट का पहला दिन। यह निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है, लेकिन मैं हमेशा पहले एक अभिनेत्री रहूंगी। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों होता है लेकिन कोई भी नई फिल्म शुरू करने से एक रात पहले मुझे बहुत घबराहट होती है।’

 

इसी बीच शाहरुख खान ने मजेदार ट्वीट करते हुए उन्हें साइन करने की बात कही है। वहीं आलिया ने भी अपने प्यारे जवाब से फैंस का दिल जीता है। किंग खान का ये ट्वीट देख आलिया ने भी अपने प्यारे जवाब से फैंस का दिल जीता है। शाहरुख ने आलिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा‘इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज अपने अगले होम प्रोडक्शन के लिए मुझे साइन कर लो। मैं शूटिंग के लिए टाइम पर आऊंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा….वादा।’

बता दे की शाहरुख के इस मजेदार ट्वीट पर आलिया भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा-‘हाहाहहा…. मैं इससे ज्यादा और कुछ मांग ही नहीं सकती थी… डील डन, आपको साइन कर लिया। मेरे पसंदीदा को ढेर सारा प्यार।’ आलिया भट्ट के इस जवाब को न सिर्फ आलिया भट्ट बल्कि शाहरुख खान के फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।बता दे की इस फिल्म के अलावा आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं।  इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ और एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आने वाली हैं।