दोस्तों खबर है कि राकेश दुबे ने करोड़ों रुपये ब्याज पर भी लगा रखा है। फुलवारीशरीफ में डीएसपी पद पर नियुक्ति के दौरान राकेश दुबे ने काफी जमीन खरीदी। सारे जमीन के दस्तावेज मिल गये हैं। आज बिहार पुलिस सेवा के 42वें बैच के आईपीएस अफसर बने राकेश दुबे के 4 ठिकानों पर गुरुवार को छापेमारी की गई। इनमें पटना के एसके पुरी और इंजीनियर नगर में मकानों और फ्लैटों के अलावा झारखंड के जसीडिह स्थित सचिंद्र रेजीडेंसी और उनके पैतृक गांव सिमरिया में छापेमारी की गई।
बालू माफिया के सहयोग से अवैध बालू खनन कर बेशुमार संपत्ति अर्जित करने वाले अधिकारियों के खिलाफ बिहार में लगातार कार्रवाई जारी है। भोजपुर के पूर्व एसपी व निलंबित आईपीएस अधिकारी राकेश दुबे के परिसरों में गुरुवार को की गई छापेमारी में 2 करोड़ 55 लाख 59 हजार 691 रुपये की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जानकारी दी गई है कि निलंबित एसपी राकेश दुबे ने मित्रों और परिवार के माध्यम से काले धन को सफेद करने का प्रयास किया है।