जैस्मीन भसीन ने बताया अपनी शादी का प्लान, वायरल हो रहा अभिनेत्री का वीडियो!

0
468

दोस्तों टीवी जगत की खूबसूरत अभिनेत्री जैस्मीन भसीन इन दिनों टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं। शो में वह अपने खेल और रणनीति की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके फैंस भी उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। अब बिग बॉस 14 में जैस्मीन भसीन ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात बोली है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

बिग बॉस 14 से जुड़ा जैस्मीन भसीन का एक वीडिया सामने आया है। इस वीडियो में वह शार्दुल पंडित से अपनी जिंदगी के बारे में बात करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में जैस्मीन भसीन अपनी शादी को लेकर बात कर रही हैं। वह वीडियो में कहती हैं कि वह शादी करने पर ज्यादा विश्वास नहीं रखती हैं। अगर उन्हें कोई अच्छा इंसान मिला है तो ठीक वरना वह बच्ची को गोद ले लेंगी।

जैस्मीन भसीन और शार्दुल पंडित के इस वीडियो को jasminebhasin28 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने साझा किया है। वीडियो में जैस्मीन भसीन शार्दुल से कहती हैं, ‘मैंने आपको अपना बताया था न कि शादी करनी ही करनी है ऐसे जरूरी नहीं हैं। नहीं भी हुई तो नहीं करनी हैं क्योंकि शादी का ऐसा नहीं है। शादी ऐसी नहीं करनी है कि मैं बीच में करके तोड़ दूं।’

वीडियो में जैस्मीन आगे कहती हैं, ‘अगर ऐसा कोई नहीं मिला तो कोई बात नहीं। मैंने तय किया है कि मैं एक बच्ची को गोद लुंगी और उसको अपने हिसाब से एक अच्छी जिंदगी दूंगी।’ सोशल मीडिया पर जैस्मीन भसीन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों मीडिया में इस तरह की खबरें हैं जैस्मीन भसीन टीवी अभिनेता अली गोनी को डेट कर रही हैं। हालांकि जैस्मीन भसीन और अली गोनी ने कभी भी अपने रिश्तो की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।