प्रणिता सुभाष :- पति के चरणों में बैठी पूजा कर रही थी, एक्ट्रेस, तस्वीरें हुईं वायरल!

0
196

एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने भीमना अमावस्या पर फोटोज शेयर की थीं। इनमें वह पति नितिन राजू के कदमों में बैठकर उनकी पूजा कर रही हैं। उनके हाथ में आरती की थाली है, जिससे वह पती के पैरों की आरती उतार रहीं हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कई यूजर्स का कहना है कि यह रूढ़िवादी और पैट्रीआर्कल जेस्चर है। ऐसे में अब प्रणिता ने ट्रोल्स को जवाब दिया हैं

तेलुगू एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष काफी दिनों से ट्रोल्स का सामना कर रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को उनकी लेटेस्ट फोटोज के लिए ट्रोल्स किया जा रहा हैं प्रणिता सुभाष ने कुछ दिन पहले अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इनमें वह अपने पति नितिन राजू के कदमों में बैठी नजर आई थीं। इन फोटोज के सामने आने के बाद यूज़र्स काफी नाराज हो गए थे

एक्ट्रेस प्रणिता ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से परंपराओं में विश्वास करती हैं। उनके कजिन्स, पड़ोसी और दोस्तों ने भी ये पूजा की है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पिछले साल भी पूजा की थी लेकिन तस्वीरें इसी साल साझा की हैं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं है, मैं हमेशा से एक ट्रेडिशनल लड़की रही हूं, इसलिए परंपरा, मान्यताएं और परिवार से जुड़ी चीजों को मानती हूं।”

ट्रोल होने के बाद अब प्रणिता सुभाष ने मीडिया के सामने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक रीजनल मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा है, “जिंदगी में हर चीज के दो पहलू होते हैं, लेकिन इस केस में 90 प्रतिशत लोगों के पास अच्छी बातें हैं कहने के लिए। बाकी पर मैं ध्यान नहीं देती। मैं एक कलाकार हूं और हमारा फील्ड ग्लैमर हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उन रिचुअल को फॉलो नहीं करूंगी, जिनमें मैं पली-बढ़ी हूं। मैं हमेशा से सनातन धर्म का पालन करती आई हूं।”