आमिर खान ने केबीसी में पहले दिन जीत लिये 50 लाख, जानिए कौनसा है सवाल?

0
200

कौन बनेगा करोड़पति 14 का आगाज हो गया है। पहले एपिसोड में आमिर खान, एमसी मैरी कॉम, सुनील छेत्री शो में शामिल हुए।

अमिताभ बच्चन का टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का रविवार रात आगाज हुआ। शो के पहले एपिसोड में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का पर्व मनाया गया। शो में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इसके अलावा मेजर डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता जैसे दिग्गजों ने भी शिरकत की।

शो में अमिताभ बच्चन ने खेल की शुरूआत की अमिताभ बच्चन ने आमिर खान, कर्नल मिताली और मेजर डीपी सिंह से भारत राजनीतिक इतिहास से जुड़ा प्रश्न पूछा था। भारत की किन राष्ट्रपति जोड़ियों ने एक दूसरे को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा है? ऑप्शन थे- एस राधाकृष्णन – वीवी गिरी, वीवी गिरी – जाकिर हुसैन, जाकिर हुसैन – प्रतिभा पाटिल, राजेंद्र प्रसाद – एस राधाकृष्णन। इस सवाल के जवाब के लिए एक्टर ने 50:50 लाइफलाइन ली। और राजेंद्र प्रसाद – एस राधाकृष्णन जवाब देकर। पहले एपिसोड में आए मेहमानों ने 50 लाख की इनामी राशि जीत ली। इस राशि को आर्मी वेलफेयर को दान कर दिया जाएगा।

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 14 के कई प्रोमो जारी किए गए थे। शो के डायरेक्टर अरुण शेषकुमार ने बताया कि इस सीजन कई बदलाव होंगे। केबीसी के सेट को एक नया रूप दिया गया है। इसके अलावा इस बार केबीसी प्ले अलॉन्ग के जरिए कंटेस्टेंट्स हर शुक्रवार हॉटसीट पर बैठ सकते हैं। इसी के साथ इस सीजन में धन अमृत का प्रश्न जोड़ा गया है। इस में कंटेस्टेंट से 75 लाख रुपए का सवाल पूछा जाता है। लेकिन उत्तर गलत होने पर जीती हुई धनराशि घटकर 3 लाख 20 हजार हो जाती है। मेकर्स ने नए सीजन में कुछ अहम बदलाव के साथ ये पेश किया है।

बता दें कि शो में एमसी मैरी कॉम और सुनील छेत्री भी पहुंचे थे। उन्होंने गेम शो में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते। इस दौरान उन्होंने अपनी तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इस रकम को दोनों ही चैरिटी में डोनेट करेंगे।