अनन्या पांडे से लेकर विजय देवरकोंडा तक जानिए ‘लाइगर’ फिल्म स्टार कास्ट की फीस!

0
250

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म एक किकबॉक्सर (विजय) की कहानी हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए सभी मुश्किलों को पार करता हैं. अनन्या पांडे ने फिल्म में देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई है.

लाइगर धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स द्वारा निर्मित है और इसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में शूट किया गया है. विजय और अनन्या के अलावा इस फिल्म में राम्या कृष्णा, रोनित रॉय, विशु रेड्डी और मकरंद देशपांडे जैसे स्टार्स ने भी काम किया हैं. इसके आलावा अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन भी फिल्म में स्पेशल भूमिका निभाएंगे. आज इस लेख में हम फिल्म में दिखाई देने वाले प्रमुख स्टार्स की फ़ीस के बारे में जानेगे.

 

विजय देवरकोंडा ने लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया हैं. फिल्म में वह एक किकबॉक्सर की मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए उन्होंने थाईलैंड में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग भी ली. न्यूज़18 के अनुसार विजय देवरकोंडा को फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये की मोटी फ़ीस दी गई हैं.

अनन्या पांडे फिल्म में देवरकोंडा की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई हैं. न्यूज़18 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पांडे को लिगर में उनकी भूमिका के लिए 3 करोड़ रुपये फ़ीस दी गई हैं.

टीवी और फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता रोनित रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. एबीपी न्यूज़ की खबर के अनुसार इस दिग्गज एक्टर फिल्म मेकर्स ने 1.5 करोड़ रूपए की फ़ीस दी हैं.

साउथ की दिग्गज अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने फिल्म में विजय देवरकोंडा की मां की भूमिका निभाई है और न्यूज 18 के अनुसार उन्हें इस रोल के लिए 1 करोड़ रूपए फ़ीस मिली हैं.

सरफरोश और स्वदेस जैसी सुपरहिट फिल्मों में स्पोर्टिंग रोल करने वाले एक्टर, राइटर और निर्देशक मकरंद देशपांडे को लाइगर फिल्म के लिए 40 लाख रुपये की फ़ीस दी गयी हैं.