नोरा फतेही रियलिटी शो ‘झलक दिखलाजा सीजन 10’ को जज कर रही हैं. जिसमें उनके साथ माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी हैं. इस शो के कई प्रोमो वीडियो सामने आए हैं जिसमें नोरा शो के पहले एपिसोड में इतनी बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंचीं कि उन्हें देखकर फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं. इस शो के प्रोमो में नोरा डार्क ब्लू कलर की सीक्वेंस वर्क की रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आईं. एक्ट्रेस की इस ड्रेस में इतने ज्यादा कट्स लगे हुए हैं कि लोगों का उनके कट्स से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. देखिए नोरा फतेही के इस रिवीलिंग लुक की कुछ फोटोज.
हमेशा से ही बोल्ड लुक के लिए नोरा फतेही सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी जब नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर रिवीलिंग गाउन पहनकर फोटोज शेयर की तो फैंस उन्हें बस देखते ही रह गए.
न तस्वीरों में नोरा फतेही कई सारे कट्स लगाकर गाउन पहने नजर आईं. हालांकि एक झलक में ऐसा लगेगा कि एक्ट्रेस ने फुल स्लीव क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट पहनी है. नोरा की इस ड्रेस में ब्रालाइन के नीचे बड़ा सा कट लगा दिखा तो वहीं कमर के दोनों साइड भी बड़ा सा कट लगा हुआ है.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं नोरा की ये ड्रेस थाई स्लिट भी है लिहाजा पैर के साइड भी इस ड्रेस में बड़ा सा कट लगा है.नोरा की ड्रेस में लगे इतने ज्यादा कट्स उनके लुक और भी ज्यादा बोल्ड बना रहे हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बालों को बांधा हुआ है और लाइट मेकअप किया हुआ है.
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. फिलहाल नोरा 3 सितंबर से ‘झलक दिखलाजा सीजन 10’ को को-जज करती नजर आएंगी. ये डांस रियलिटी शो कलर्स पर ऑन एयर होगा.