सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस हैं। यह किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सारा अली खान एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी मस्ती और चुलबुलापन हर किसी का दिल जीत लेता है। साल 2018 में फिल्म “केदारनाथ” से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं।सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और यह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोस फैंस के साथ साझा करती रहती हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसी बीच अभिनेत्री का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान मेकअप करवाते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन इसी बीच उनके साथ एक हादसा हो जाता है। सारा अली खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है।आपको बता दें कि यह वीडियो रविवार का है, जिसमें सारा अली खान के साथ मेकअप रूम में डराने वाला हादसा हुआ है, जिसे देखकर अभिनेत्री चीख पड़ी हैं। सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो साझा किया है।वीडियो में टचअप लेते हुए सारा अली खान कहती हैं कि ‘जीतू से कह दो नारियल पानी ले आए।” इसके बाद वह फिर से टचअप लेने में व्यस्त हो जाती हैं। हालांकि जैसे ही मेकअप आर्टिस्ट अपना काम करके साइड हटता है।
Insta Update| Via Sara’s insta story❤️#SaraAliKhan @SaraAliKhan pic.twitter.com/RFL5y2QSYU
— Sara Times🗞 (@Saratimes95) January 23, 2022
सारा अली खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि “ऐसी सुबह।” इसके साथ ही उन्होंने कुछ इमोजी का इस्तेमाल भी किया है। वहीं वीडियो से यह साफ होता है कि ऐसा होने पर सारा अली खान काफी घबरा गई थीं, जिसके बाद उन्होंने हड़बड़ी में कैमरा भी गिरा दिया था। आपको बता दें कि सारा अली खान इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ इंदौर में हैं, जहां पर दोनों अपनी आने वाली फिल्म “लक्ष्मण उटेकर” की शूटिंग के सिलसिले में गए हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर लुका छुपी का सीक्वल है परंतु अभी इस विषय में कुछ भी नहीं कहा गया है।