यूटूबर रील्स स्टार बिंदास काव्य अचानक घर से गायब हो गईं. इसे हड़कंप मच गया. बिंदास काव्य को तलाशने के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई. एक थानों की पुलिस एक्टिव हुई और काव्या को घर से 500 किलोमीटर दूर तलाश लिया गया. काव्या एक ट्रेन में थीं. तलाशी के दौरान जीआरपी पुलिस ने काव्या को तस्वीरों से पहचान लिया और ट्रेन से नीचे उतारा.
बिंदास काव्या महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की रहने वाली हैं. बिंदास काव्या का असली नाम काव्या यादव है. इटारसी जीआरपी के निरीक्षक वीवी टांडिया ने बताया कि भुसावल जीआरपी और कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी कि औरगांबाद के थाना छावनी इलाके की किशोरी बिंदास काव्या घर से गायब हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद फोटो के माध्यम से ट्रेनों में भी सघन जांच की गई. इस दौरान भुसावल की तरफ से आई कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में काव्या मिल गई और उसे ट्रेन से उतार दिया गया. काव्या अपने घर से करीब 500 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक कोच में मिली. इसके बाद इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और किशोरी के परिजनों को दी गई. टांडिया ने बताया कि सूचना मिलने पर किशोरी के माता पिता शनिवाररविवार देर रात इटारसी पहुंचे और काव्या को उन्हें सौंप दिया गया है.
बिंदास काव्या सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं. काव्या के यूट्यूब पर 44 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं. जबकि instagram पर 10 लाख से लोग फॉलो करते हैं. काव्या के हर वीडियो को लाखों लोग देखते हैं. कई वीडियो तो ऐसे हैं, जिन्हें करोड़ों लोगों ने देखा. जबकि काव्या की उम्र अभी सिर्फ 16 साल है.
View this post on Instagram
एक अधिकारी ने बताया कि काव्या दरअसल मातापिता की डांट से नाराज थी और इसके बाद चुपके से घर से निकल गई. काव्या को पिता ने पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा था. मातापिता ने बेटी के मिलने के बाद मदद करने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह पढा़ई करने की बात पर डांटने से यह नाराज होकर बिना बताये घर से निकल गई थी.