फिल्मों से दूर रहकर भी मनभरी लाइफ गुजारती हैं करिश्मा कपूर, जानें कैसे करती है सब

0
209

कपूर खानदान की बड़ी बेटी और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 90 के दशक में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उस दौर में करिश्मा खूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया करती थीं। हालांकि साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। संजय और करिश्मा की शादी लगभग 13 साल तक चली। इसके बाद दोनों ने साल 2016 में अपनी राहें अलग कर लीं।

तलाक के बाद भी करिश्मा ने अपनी लग्जरी लाइफ को मेनटेन रखा है। वह दो बच्चों की मां हैं और अकेले ही कियान और समायरा की देखभाल कर रही हैं। करिश्मा खुद के साथ अपने बच्चों की भी हर छोटी बड़ी जरूरतों को बखूबी पूरा करती हैं। ऐसे में मन में यह सवाल उठता है कि फिल्मों से दूर रहने के बावजूद एक्ट्रेस इतनी आलीशान जिंदगी कैसे बिता रही हैं? इस सवाल का जवाब हम आपके लिए ले आए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करिश्मा अपने सोशल मीडिया हैंडल से कई विज्ञापन करती हैं जिससे उन्हें अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा तलाक के वक्त संजय ने करिश्मा को एलिमनी के रूप में मोटी रकम भी दी थी। इसके अलावा उनके पति ने उन्हें एक फ्लैट भी दिया है। यही नहीं बच्चों के खर्च के लिए संजय हर महीने करिश्मा को 10 लाख रुपये भी देते हैं।

रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो संजय ने अपने बच्चों के नाम 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे जिससे 10 लाख रुपये ब्याज के रूप में मिलते हैं। यह रकम भी करिश्मा के पास ही जाती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो शादी के बाद करिश्मा ने डेंजरस इश्क से बॉलीवुड में वापसी की थी। हालांकि उनकी दूसरी पारी सफल नहीं रही थी। इसके कई साल बाद उन्होंने ओटीटी की तरफ रुख किया। उन्हें मेंटलहुड वेब सीरीज में देखा गया था।