मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ, 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
158

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है. 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वाले सदमे में हैं. ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनकी मृत्यु हुई. स्माइल श्रॉफ ने आहिस्ता आहिस्ता, अगर, थोड़ी सी बेवफाई, बुलंदी, सूर्या, गॉड एंड गन, पुलिस पब्लिक, निश्चय, दिल… आखिर दिल है, झूठा सच, लव 86, जिद, थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम जैसी कई हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया था. हालांकि उन्हें पहचान 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली.

इस फिल्म को उनके भाई मोइनुद्दीन ने लिखा था. वह राजेश खन्ना से लेकर राजकुमार जैसे बड़े सितारों के साथ फिल्में बना चुके थे. इस्माइल श्रॉफ इंजीनियर स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने से साउंड इंजीनियरिंग की थी। फिर वह करियर संवारने मुंबई आ गए. करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर असिस्टेंट के तौर पर की थी. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साउंड इंजीनियरिंग को कोर्स किया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ रुख कर लिया. इस्माइल श्रॉफ ने करियर की शुरुआत थोड़ी सी बेवफाई से की. इसके बाद वह बैक टू बैक कई फिल्में बॉलीवुड में बनाते गए.

इस करियर में उन्होंने राजकुमार, सलमान खान, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्में बनाईं. उन्होंने आखिरी फिल्म साल 2004 में थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम बनाई थी. इस्माइल श्रॉफ ने साल 1977 से लेकर 2004 तक कई फिल्में बनाईं. बता दें कि 29 अगस्त को इस्माइल श्रॉफ को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके चलते उनके शरीर का दायां हिस्सा पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया था और वो चलने-फिरने में असमर्थ हो गये थे.