इरफान पठान ने पहली बार बिना नकाब के पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की। फैंस के आए अलग-अलग तरह के कमेंट।

0
1036

भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के लाखों फैंस है। फिलहाल वे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और क्रिकेट मैच की कमेंट्री करते नजर आते हैं। शादीशुदा इरफान पठान अपनी बीवी सफा बेग के साथ अक्सर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हैं। हालंकि इन तस्वीरों में उनका चेहरा नकाब से ढका रहता है।

लेकिन इस बार इरफान पठान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सफा बैग ने नकाब नहीं पहना है। हालांकि इस तस्वीर में है उनका चेहरा आधा ही दिख रहा है। इरफान पठान की नई तस्वीर पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

इरफान पठान ने सफा बेग के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें पीछे बैकग्राउंड में एक पैलेस नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए इरफान पठान ने कैप्शन दिया है- ‘मेरे पीछे एक महल और मेरे बगल में एक रानी।

इसके बाद उनके इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने कहा कि आपको अपनी रानी को दुनिया को दिखाने की जरूरत नहीं है उन्हें नकाब में ही रहने दें। वहीं अधिकांश लोगों ने इस खूबसूरत जोड़ी की तारीफ की है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि आखिर आहिस्ता नक़ाब हटने ही लगा।