अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे ने अपने पति से लिया तलाक बताई ये वजह, शादी के 19 साल बाद हुई अलग जानिए !

0
431

टेलीविजन सीरियल “भाभी जी घर पर हैं” में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने अपने पति पियूष पूरी से तलाक ले लिया है। दोनों शादी के 19 साल बाद अलग हो रहे हैं। शुभांगी और पीयूष पुरी की एक बेटी भी है जिसके साथ एक्ट्रेस अक्सर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

शुभांगी ने बताया कि उन्होंने आपसी कलह की वजह से अलग होने का फैसला किया है। शुभांगी ने कहा कि उनके पति पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे बचा नहीं पाए।

शुभांगी ने कहा कि सम्मान, विश्वास और दोस्ती शादी की नींव है। लेकिन हमारी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सका। शुभांगी ने कहा कि उनके बीच मतभेद थे जिन्हें वह हल नहीं कर पाए।

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे की शादी पियूष पूरे से साल 2003 में इंदौर में हुई थी। शुभांगी और पियूष की एक 18 साल की बेटी भी है जिसका नाम आशी है।

शुभांगी अत्रे ने बताया कि दोनों ने अपनी बेटी की खातिर पारिवारिक रिश्ते को बनाए रखने का फैसला लिया। बेटी की कस्टडी शुभांगी के पास है लेकिन उसके पिता हर रविवार को उससे मिलने आते हैं।