इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अनाथ लड़कियों को गोद लेकर संवारा उनका जीवन, जिनमे रवीना टंडन बनी बिन ब्याही मां

0
493

बॉलीवुड अदाकाराओं की चर्चा अक्सर उनकी खूबसूरती और उनके तलाक, शादी, अफेयर आदि को लेकर होते रहती है. हालांकि आज हम आपको हिंदी सिनेमा की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो बेटियां गोद लें चुकी हैं. इस सूची में कई मशहूर अभिनेत्रियों के नाम शामिल है.

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ऐसी है जिन्होंने बेटियों को गोद लिया है. कई एक्ट्रेस ने शादी के बाद बेटियां गोद ली तो कुछ एक्ट्रेस शादी से पहले ही बेटियां गोद लेकर मां बन चुकी थी. आज हम आपको हिंदी सिनेमा की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अनाथ बेटियों को गोद लेकर उनका जीवन संवार दिया.

मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी सुष्मिता सेन ने एक नहीं बल्कि दो-दो बेटियों को गोद लिया है. बता दें कि सुष्मिता सेन 47 साल की हो चुकी हैं. उनके कई मर्दों संग अफेयर रहे हैं हालांकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.