बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा की सगाई की फोटो सामने आई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की हैं. ऑफ व्हाइट आउटफिट में कपल बेहद क्यूट लग रहा है. परिणीति चोपड़ा आइडवरी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा हैं.
परिणीति चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने जिस चीज के लिए प्रार्थना की थी वो चीज मिल गई. उनके लुक की बात करें तो परिणीति और राघव लाइट शेट आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे हैं. परिणीति चोपड़ा ने सगाई के लिए आइवरी ड्रेस पहनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी रिंग की फोटो भी शेयर की है.
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा के लाइट कलर की ड्रेस के साथ ब्राउन स्मोकि आई मेकअप और लाइट शेप लिपस्टिक कैरी की है. खुले बालों में परिणीति चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस को राघव के साथ परिणीति चोपड़ा की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति और राघव ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कुबूल नहीं किया है. दोनों अक्सर कई बार साथ में नजर आ चुके हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. खबरों की माने तो अक्टूबर महीने में दोनों सात फेरे लेने वाले हैं. आधिकारिक रूप से राघव और परिणीति ने शादी की तारीख की पुष्टि नहीं की है.