तमन्ना की इस आदत से परेशान हो गए हैं विजय, एक्टर का गर्लफ्रेंड के बारे में चौंका देने वाला खुलासा जानें

0
157

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हसीना तमन्ना भाटिया इन दोनों मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस की सीरीज ‘जी करदा’ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। इसके साथ ही फैंस उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तमन्ना न सिर्फ अपने रील लाइफ, बल्कि अपने रियल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चे में हैं। अभिनेत्री ने बीते दिनों ‘दहाड़’ एक्टर विजय वर्मा संग अपने संबंधों को लेकर खुलकर बात की है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने इस बात का जिक्र किया था कि विजय की कौन सी खूबियां उन्हें पसंद हैं। वहीं, ‘डार्लिंग्स’ एक्टर विजय वर्मा ने भी एक मीडिया संस्थान को दिए गए साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया है कि तमन्ना की ऐसी कौन सी आदत है,जिससे अभिनेता बहुत चिढ़ते हैं। दरअलस, एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि अभिनेत्री की वह कौन सी आदत उन्हें पसंद नहीं है। इस सवाल का जवाब देते हुए विजय ने कहा,’ यह वर्कआउट को लेकर कुछ ज्यादा ही जुनूनी है।

उन्होंने आगे कहा, ‘मतलब अपना दिन तक वर्कआउट के हिसाब से प्लान करती हैं। जिम जाने की वजह से तमन्ना अपनी नींद तक पूरी नहीं करती हैं, मैं बोलता हूं इनको कि एक अच्छे लाइफ स्टाइल के लिए आपको नींद पूरी करना बहुत जरूरी है पर नहीं यह सिर्फ चार घंटे सोएंगी और फिर जिम करने चली जाएंगी।’

विजय वर्मा के इस खुलासे के बाद तमन्ना ने अपनी सफाई में कहा कि वो बहुत खाती हैं इसलिए वर्कआउट मिस नहीं कर सकतीं। इसके बाद जब तमन्ना से पूछा गया कि वह कौन सी आदत है जो उन्हें विजय की बिल्कुल पसंद नहीं इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर के बारे में ऐसा कुछ है नहीं उनके पास कहने के लिए, लेकिन खुलास किया कि वह विजय को परेशान करने के लिए नए-नए तरीके तलाशती रहती हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना और विजय जल्द ही नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा दोनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चे में हैं। हाल ही में दोनों ने अपने डेटिंग की खबरों पर मुहर लगाई है।