हाथ में गन और चेहरे पर दिल जीत लेने वाली स्टाइल….तस्वीर में नजर आ रहा ये बच्चा आज बॉलीवुड का बड़ा स्टार है जिन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए दर्शक तरसते हैं लेकिन क्या इन तस्वीरों को देखकर आप बता सकते हैं कि ये कौन हैं? भई टैलेंट तो बचपन से ही खूब था और ये बात इन फोटो से साफ हो रही है लेकिन ये जनाब आखिर हैं कौन?
अगर पहचान नहीं पाएं तो आपको एक हिंट दे देते हैं. ये इस वक्त बी टाउन के सबसे स्टाइलिश एक्टर हैं जिनका एयरपोर्ट लुक से लेकर पार्टी लुक तक सब कुछ चर्चा में रहता है. तो वहीं जरा हटके जरा बचके रहने वाला ये एक्टर एनर्जी का भी पावर पैक्ड धमाका है. जी हां…आप सही सोच रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि रणवीर सिंह ही हैं और ये तस्वीर उन्हीं के बचपन की है. खुद रणवीर सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर किया है जिनमे लो हाथ में गन और आंखों पर चश्मा लगाकर पोज देते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा- ‘भगवान! मैं बहुत लंबे समय से ऐसा करने का सपना देख रहा था. एक बच्चे के रूप में मुझे फिल्मों से प्यार हो गया, और हममें से बाकी लोगों की तरह, मैं अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को देखता और उनकी पूजा करता था. उनकी विरासत को आगे ले जाना मेरे बचपन के सपने की अभिव्यक्ति है. अपने बचपन की इन तस्वीरों को उन्होंने डॉन 3 से जोड़ा है क्योंकि इन फोटो में वो छोटे से डॉन की तरह ही पोज दे रहे हैं’
हाल ही में ये अनाउंसमेंट हुई है कि रणवीर सिंह डॉन फ्रेंचाइजी का अगला हिस्सा होंगे. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के बाद अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी रणवीर सिंह की. इसे लेकर एक्टर की खुशी देखने लायक है.