हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रेखा ने अपनी टाइमलैस खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बना लिया हैं. रेखा भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन पब्लिक इवेंट में स्पॉट हो जाती है. बीते दिन रेखा एक इवेंट में गईं थीं जहां से उनका वीडियो सामने आया है. लाइट ब्राउन की साड़ी में रेखा बला की खूबसूरत लग रही थीं. वीडियो में वह पैपराजी को थप्पड़ मारती हुई भी दिख रही हैं.
बीती रात को मुंबई में ग्लोबल स्पा अवॉर्ड्स का आयोजन हुए था. इस अवॉर्ड फंक्शन में रेखा, जरीन खान, वाणी कपूर, मानुषी छिल्लर और रणदीप हुड्डा समेत कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे. इस इवेंट में सबकी नजरें रेखा पर ही ठहर गई.
View this post on Instagram
रेखा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया परवायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस इवेंट से निकलकर बाहर जा आती हैं और तभी पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. एकफोटोग्राफर उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए रिक्वेस्ट करता है. इसी दौरान रेखा उनको प्यार से मस्ती में गाल पर थप्पड़ मार देती हैं.
रेखा से थप्पड़ खाने के बाद फोटोग्राफर का रिएक्शन देखने लायक होता है. वह खुशी से ब्लश करने लगता हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. फैंस इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और फोटोग्राफर के मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बंदा तो बहुत खुश हो गया.