रविवार को परिणीति चोपड़ा बनने वाली हैं राघव चड्ढा की दुल्हनियां. लिहाजा झीलों के शहर उदयपुर में खूब हलचल मची है. ताज लेक पैलेस से लेकर लीला पैलेस तक सब कुछ दुल्हन की तरह ही सज चुका है और कोई कमी ना रह जाए इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. परिणीति-राघव और उनका परिवार शुक्रवार को ही वेन्यू पर पहुंच गया था और अब एक-एक कर मेहमानों के आने का सिलसिला भी जारी है. इस बीच कुछ इनसाइड वीडियो भी सामने आई है.
View this post on Instagram
शादी कल है लिहाजा प्री वेडिंग फंक्शन आज हो रहे हैं. खबर है कि सुबह 10 बजे चूड़ा सेरेमनी हुई जिसके बाज अब आज शाम संगीत की महफिल सजने वाली है जिसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. खबर है कि परिणीति और राघव ने इस म्यूजिक नाइट को 90s की थीम पर करने का फैसला लिया है. यानि संगीत में 90 के दशक के हिट और रोमांटिक गाने बजने वाले है जिसमे दूल्हा और दुल्हन दोनों के ही परिवार शामिल होकर रंग जमाने वाले हैं.
View this post on Instagram
वहीं बीती रात होटल में मेहमानों के लिए क्या खास इंतजाम था और किस तरह की रौनक देखने को मिल रही है इसकी झलक भी दिखाई दी. आलीशान कमरों में ठहरे गेस्ट फाइव स्टार होस्पिटैलिटी का पूरा आनंद लेते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
सुबह राघव चड्ढा की सेहराबंदी के बाद वो दोपहर को बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे. खबर है कि दूल्हे का परिवार होटल ताज लेक में है और शाही बोट के जरिए बारात लीला पैलेस पहुंचेगी जहां फेरे शाम 4 बजे होंगे. इसके बाद सनसेट में खूबसूरत फोटोशूट के बाद विदाई और ग्रैंड रिसेप्शन का भी कार्यक्रम है. इसके बाद फिर एक रिसेप्शन चंडीगढ़ के ताज होटल में तो एक दिल्ली में भी होना बताया जा रहा है. जिसमे कई बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.