साउथ सुपरस्टार विजय पर हमले के दौरान का 21 सेकंड का वीडियो आया सामने, VIdeo जिसने देखा दंग रह गया

0
130

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय को 28 दिसंबर रात अपने गुरु विजयकांत के अंतिम संस्कार के दौरान चप्पल से हमला किया गया। । अभिनेता को उपद्रवी भीड़ के बीच घिरे विजय के साथ कुछ भी हो सकता था। इस हमले का एक 21 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है। विजय की सिक्योरिटी में हुई लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है।

कार की तरफ बढ़ते हुए विजय बुरी तरह फैंस के बीच फंस गए। इस दौरान कोई उनके गालों को छू रहा था तो कोई उनका हाथ खींच रहा था। काफी जद्दोजहद और धक्का-मुक्की के बीच विजय कार तक पहुंच सके। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग चप्पल फेंकने वाली घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों ने इसे बहुत शर्मनाक बताया है।