आदित्य के साथ अपने रिश्ते को लेकर अनन्या का खुलासा, बताया पार्टनर को लेकर हैं कितनी पजेसिव

0
113

बी-टाउन के हॉट सेलेब्स में शुमार आदित्य राय कपूर और अनन्या पांडे अपने डेटिंग की खबरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन यह दोनों सितारें न तो अपने रिश्ते को स्वीकार करते हैं और न ही इससे इंकार करते हैं। हाल ही में इन दोनों स्टार्स को न्यू ईयर की छुट्टियों पर भी साथ जाते देखा गया था। वही, अब अनन्या पांडे ने इस रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर बात की है।

एक साक्षात्कार में अनन्या पांडें ने अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘वे किसी भी डेंटिंग ऐप पर नहीं है और न ही सोशल मीडिया पर कभी अपने रिश्तों को लेकर बात करेंगी।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर उनका पार्टनर सोशल मीडिया पर किसी दूसरी लड़की की हॉट तस्वीरें को लाइक करता है, तो वे पजेसिव हो जाती हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को फॉलो करने के लिए वे फिनस्टा या फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करने वाली हैं।

इस दौरान अनन्या ने ‘सिचुएशनशिप’ टर्म पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस शब्द से उन्हें नफरत है। अनन्या हाल ही में कॉफी विद करण सीजन 8 में भी नजर आईं थी, जहां उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग पर बात की थी।

इस दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने जब उनसे पूछा कि क्या वह आदित्य के साथ फ्रेंडजोन में है या नहीं, तो ड्रीम गर्ल 2 की अभिनेत्री अनन्या ने उन्हें अपना दोस्त बताया था। इस पर करण फिर से पूछा था, ‘क्या यह प्यार दोस्ती हैं?’ तो अनन्या ने इस खारिज करते हुए कहा, ‘हम सच में बहुत अच्छे दोस्त हैं’।

फिलहाल, अनन्या अपनी हालिया रिलीज, ‘खो गए हम कहां’ का आनंद ले रही है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मुंबई के तीन दोस्त पर आधारित है, जिसका निर्देशन फिल्ममेकर अर्जुन वरैन सिंह ने किया है।