शुक्रवार को अभिनेत्री पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आई। उनके मैनेजर ने इस दुखद खबर की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है। इतनी कम उम्र में एक्ट्रेस के यूं दुनिया से चले जाने पर हर कोई हैरान है। लेकिन, निधन की खबर के बीच कई सवाल भी हैं, जिनका जवाब किसी के पास नहीं है। किसी को ये जानकारी नहीं कि अभिनेत्री का शव कहां है? अभिनेत्री लोखंडवाला के जिस एरिया में रहती थीं, उस बिल्डिंग के पार्क में कोई भी उनके निधन से जुड़े सवाल का जवाब देने को राजी नहीं है। इतना ही नहीं, मुंबई के वर्ली में रहने वाली पूनम पांडे की बहन ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।
आज सवेरे पूनम पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से सुबह एक पोस्ट साझा किया गया। ये पोस्ट पूनम के मैनेजर की तरफ से था। इसमें लिखा गया कि पूनम का सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हुआ है। इसके बाद उनकी पोस्ट पर कई प्रशंसकों ने कमेंट किए और लिखा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह किसी तरह की फेक न्यूज या मजाक न हो। हालांकि, इस बीच फिल्म जगत के कई सितारों ने पूनम को श्रद्धांजलि दी है। हर कोई हैरान है। इस बीच पूनम पांडे के निधन की खबर के बीच कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।
निधन की खबर के बीच हर कोई जानना चाह रहा है कि अभिनेत्री का शव कहां है? उनका निधन कहां हुआ? लेकिन, न तो पूनम का कोई परिजन इन सवालों का जवाब दे रहा है और न ही उनकी सोसाइटी में कोई इस पर बात करने को राजी है। पूनम लोखंडवाला में जिस बिल्डिंग में रहती हैं, वहां कोई बात करने तक को तैयार नहीं है। पूनम की बहन मुबंई के वर्ली में ही रहती हैं। लेकिन फिलहाल उनका मोबाइल बंद है। पूनम पांडे के पीआर मैनेजर का कहना है कि अभिनेत्री का शव उत्तर प्रदेशन में ही कहीं है। वहीं, का परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर से है। लेकिन, एक्ट्रेस कभी वहां नहीं गईं। वहीं, पूनम पांडे की मां का फोन भी पहुंच से बाहर है।
पूनम पांडे के निधन की खबर पर प्रशंसकों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल है। पूनम के ड्राइवर ने अमर उजाला को बताया, ‘कल शाम तक वे बांद्रा अपने फ्लैट में थीं और अचानक कहीं निकल गईं। पूनम के एक दोस्त का कहना है कि उन्हें काफी समय से ब्रेन ट्यूमर था और आज सुबह सात बजे कानपुर में उनका निधन हो गया है’। वहीं, पूनम के कथित एक्स बॉयफ्रेंड बिपिन हेडेकर का कहना है कि पूनम को कुछ नहीं हुआ है।