रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट के घर शहनाई बजने वाली है. कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है. सोशल मीडिया पर कपल की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है. सालों की डेटिंग के बाद पुलकित और कृति सात जन्म के लिए साथ होने जा रहे हैं. नई रिपोर्ट्स के अनुसार कपल की शादी की डेट रिवील हो गई है.
सोशल मीडिया पर पुलकित और कृति की शादी के कार्ड की एक झलक देखे को मिली है. कार्ड बेहद खूबसूरत है. वायरल कार्ड में कपल समुद्र फेसिंग हाउस में म्यूजिक एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. कार्ड की पेटिंग में कपल कृति और पुलकित की तरह लग रहे हैं. कार्ड के ऊपर लिखा है- अब औ इंतजार नहीं होता है पुलकित और कृति के प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए.
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी को लेकर नई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कपल 13 मार्च को सात फेरे ले सकते हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. अभी तक कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. कृति खरबंदा के वैलेंटाइन पोस्ट से हिंट मिला था कि कपल मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाला है.
पुलकित और कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में फुकरे में नजर आए थे. फुकरे सीरीज में एक्टर के काम को काफी पसंद किया गया है. कृति खरबंदा की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रिस्की रोमियो में नजर आएंगी.