क्या है मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई का सच? ‘तारक मेहता…’ की बबीता जी ने खुद कर दिया खुलासा

0
80

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की सगाई की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले अपने को-एक्टर राज अनादकट से सगाई की है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैंस के बीच काफी हंगामा मच गया. हालांकि, अब खबरें तेज होने के बाद आखिरकार मुनमुन ने सामने आकर इन खबरों का खंडन कर दिया है.

मुनमुन ने इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में बताया है कि उनकी सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. एक्ट्रेस इस तरह की खबरों को लेकर काफी नाराज भी हैं. उनका कहना है कि न तो यह खबरें सही हैं और न ही वह इस बारे में कोई बात करना चाहती हैं. मुनमुन ने कहा, ‘यह बहुत घटिया चीज है. इस खबर में एक पर्सेंट भी सच नहीं है. मैं अपनी एनर्जी इस तरह की बेकार और फेक चीजों पर बर्बाद नहीं करना चाहती.’

बुधवार को अचानक खबरें आने लगीं कि मुनमुन और राज ने गुपचुप सगाई कर ली. इस मौके पर दोनों के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. बता दें कि एक्ट्रेस और राज के बीच 9 साल उम्र का फासला है. हालांकि, अब मुनमुन के इस इंटरव्यू के बाद से उनकी सगाई की खबरों पर पूर्ण विराम लग गया है.’