एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन के चलते खूब लाइमलाइट बटोरती ही हैं, इसी के साथ वह हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. उर्फी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ हर अपडेट शेयर करती हैं. हाल में ही उर्फी ने एक फोटो शेयर करके बताया कि उनके चेहरे पर कीड़े ने काट लिया है.
उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में वह अपने आधे चेहरे को हाथ से छुपाते हुए दिख रही हैं. वहीं आधे चेहरे पर लाल निशान दिख रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- कीड़े के काटने से इंफेक्शन फेल गया है, हालांकि, अब थोड़ा सा बेहतर है.
उर्फी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया था, कीड़े ने रात में उन्हें किस किया और चेहरे पर निशान लाल निशान पड़ गए. उर्फी की बात करें तो उन्हें उनके ओवर द टॉप लुक्स की वजह से खूब ट्रोल किया जाता है. उर्फी अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी करती हैं. उर्फी के करियर की बात करें तो उन्होंने कई शोज में छोटे-छोटे किरदार निभाए हैं. उर्फी लाइम लाइट में बिग बॉस ओटीटी से आई थीं. इस शो में उनकी जर्नी 1 हफ्ते ही रही थी, लेकिन शो से बाहर आने के बाद वो पूरी तरह छा गईं. आज वह काई बड़े डिजाइनर के साथ काम कर रही हैं.