Birthday Special: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर नहीं’, अक्षय कुमार की इस फिल्म से शुरू हुआ आलिया भट्ट का करियर, हर पड़ाव पर किया खुद को Proved

0
88

आलिया भट्ट कौन है? शायद अब इस सवाल का जवाब देने की जरूरत नहीं रह गई हैं. बहुत कम वक्त में ही आलिया ने साबित कर दिया कि वह नेपोटिजम किड होने के बावजूद अपने दम पर दर्शकों का दिल जीत सकती हैं. एक्ट्रेस हर कदम पर अपने चाहने वालों की उम्मीदों पर खरी भी उतरती रहीं. बेशक स्टारकिड होने के कारण आलिया को पहली ही फिल्म में करण जौहर का साथ मिल गया और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वह रातों-रात दर्शकों के दिलों पर छा गईं. हालांकि, कम ही लोग जानते होंगे कि ये आलिया की पहली फिल्म नहीं थी.

आलिया ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ अपने करियर की शुरुआत कर बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था. हालांकि, यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी. शायद ही किसी ने गौर किा हो, लेकिन इससे पहले आलिया को 1999 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा की फिल्म ‘संघर्ष’ में भी देखा जा चुका है. इस फिल्म में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का किरदार निभाया था. उस समय आलिया सिर्फ 6 साल की थीं.

‘संघर्ष’ में अपने छोटे से रोल में आलिया को एक डरी-सहमी सी बच्ची का किरदार निभाना था. बेशक वह उस समय बहुत छोटी थीं, लेकिन उन्होंने उस समय भी स्क्रिप्ट की मांग को समझते हुए अपने इस किरदार को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा. इस फिल्म के बाद आलिया ने सीधे 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा.

15 मार्च 1993 को महेश भट्ट के घर जन्मीं आलिया भट्ट शुक्रवार को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्मी परिवार से होने के कारण आलिया का रुझान हमेशा ही फिल्मों की ओर रहा. हालांकि, वह सुर्खियों में तब आ गईं जब वह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के प्रमोशन के लिए करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंची थीं. यहां उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया और पूरे जोश में आलिया की ओर जवाब आया ‘पृथ्वीराज चौहान’.

आलिया के इस जवाब के बाद पूरा देश उनका मजाक बनाने लगा. उनके आईक्यू पर सवाल उठने लगे. हालांकि, आलिया ने इस ट्रोलिंग से जूझते हुए अपने काम से ऐसा जवाब दिया कि आज हर कोई उनके शानदार अभिनय, कड़ी मेहनत और एक सफल महिला की तारीफ करता है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद आलिया के लिए कई लोगों ने कहा कि उन्हें अभी और मेहनत करने की जरूरत है, लेकिन ‘हाईवे’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘राजी’, ‘गंगूबाई काठियाड़ी’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों ने एक्ट्रेस के करियर को पंख लगा दिए.